BCCI Official Lashes Out at Pakistan’s ‘Old Habit’ of Dragging India’s Name | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-30 125





Recently, the Pakistan Cricket Board has faced many major setbacks, due to which the entire board is seen in trouble at this time. PCB has faced many difficulties in the last few days, in which the New Zealand team, which came to tour Pakistan after 18 years, has to go back before the series starts or all the DRS operators before the series. To work for the IPL, Pakistan has been disappointed in every way.But whether it is PCB or former Pakistani players, everyone in one way or the other has been seen throwing the responsibility of all these on BCCI.

हालही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कई बड़े खटके लगे है जिसकी वजह से पूरा बोर्ड इस वक़्त मुश्किल में दिखाई दे रहा है। पीसीबी को बीते पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है जिसमे 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने आई न्यू ज़ीलैंड की टीम का श्रृंखला शुरू होने से पहले ही वापस चले जाना हो या फिर सीरीज़ से पहले सभी DRS ऑपरेटर्स का आईपीएल के लिए काम करना हो पाकिस्तान को हर तरह से निराशा ही हाथ लगी है। मगर पीसीबी हो या चाहे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सभी ने किसी न किसी रूप में इन सभी का ज़िम्मा BCCI के उपर फोड़ते दिखाई दिए है।

#BCCI #PCB #IndiavsPakistan